Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश (helicopter crash news) हो गया है। बावधन बुद्रुक गांव के पास हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इस भयानक हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है. ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना हिंजेवाडी पुलिस (Hinjewadi Police) कंट्रोल रूम को दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही सूचना मिलते ही मेडिकल टीम मौके पर पहुंची।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
#Maharashtrahelicoptercrash #Punehelicoptercrash #Punepolice #Maharashtraaccident
~HT.318~PR.85~ED.107~GR.124~